Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 19:27
अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि उनके लिए हर तरह की फिल्में जरूरी हैं। इमरान ने एक तरफ जहां `मर्डर`, `जन्नत` और `डर्टी पिक्चर` में काम किया है वहीं दूसरी ओर उन्होंने `शंघाई` जैसी फिल्म में अपनी छवि के विपरीत भूमिका की है।